वेलिंग्टन, 21 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड ने शनिवार को वेस्टपैक स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के खेल में दो विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं।
मार्टिन गुप्टिल 72 और रॉस टेलर 17 रनों पर खेल रहे है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 49 रनों की साजेदारी की है। गुप्टिल ने 81 गेंदों का सामना कर 10 चौके जड़े हैं। टेलर ने 27 गेंदें खेली हैं।
कीवी टीम ने कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (12) और केन विलियमसन (33) के विकेट गंवाए हैं। मैक्लम 27 के कुल योग पर आउट हुए। उन्होंने आठ गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।
इसके बाद विलियमसन ने गुप्टिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की लेकिन 89 के कुल योग पर आंद्रे रसेल की गेंद पर क्रिस गेल के हाथों लपके गए। विलियमसन ने 35 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए।
ग्रुप-ए के अपने सभी मैच जीत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे न्यूजीलैंड टीम का आत्मविश्वास अपने चरम पर है और ऐसे में उसे उसी के मैदान पर मात देना वेस्टइंडीज के लिए बेहद मुश्किल साबित हो सकता है।
दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने आयरलैंड जैसी कमजोर टीम से हार कर अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत जरूर की लेकिन टीम ग्रुप-बी से आखिरकार अंतिम-आठ में पहुंचने में कामयाब रही।
इस मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में अगले हफ्ते मंगलवार को ऑकलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।