सिडनी, 26 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के 19वें मैच में शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर कैरेबियाई टीम जब दक्षिण अफ्रीका का सामना करने उतरेगी तो उसका मकसद पिछली जीत के क्रम को जारी रखने पर रहेगा।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, कैरेबियाई टीम को विश्व कप से ठीक पहले द. अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की धरती पर पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में बुरी तरह 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज के आखिरी मैच में कैरेबियाई टीम हालांकि दक्षिण अफ्रीका को हराने में सफल रही थी, लेकिन यह जीत पिछले नौ वर्षो में कैरेबियाई टीम की दक्षिण अफ्रीका पर पहली एकदिवसीय जीत भी थी।
पिछले विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात दी थी।
वेस्टइंडीज ने मौजूदा विश्व कप में भी निराशाजनक शुरुआत की और आयरलैंड जैसी बी ग्रेड की टीम से हार गया।
लेकिन पहली हार से उबरकर कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान और जिम्बाब्वे को जिस अंदाज में हराया है, उससे कहा जा सकता है कि कैरेबियाई टीम जिस दिन लय में हो उस दिन वह किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है।
वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट विलियम्स ने कहा कि कैरेबियाई टीम ने हालिया दक्षिण अफ्रीकी दौरे से काफी कुछ सीखा है। विलियम्स को पूरी उम्मीद है कि शुक्रवार को होने वाला मैच पिछले मैचों से पूरी तरह अलग होगा।
गौरतलब है कि तमाम अस्थिरताओं के बावजूद वेस्टइंडीज विश्व कप के अपने तीनों मैचों में 300 से अधिका का स्कोर करने में सफल रहा है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले मैच में तो विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के तूफानी दोहरे शतक की बदौलत टीम ने 372 रन बना डाले।
ऐसे में निश्चित तौर पर यदि कैरेबियाई बल्लेबाज एकजुट प्रदर्शन करने में सफल रहे तो वे किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को धता बता सकते हैं।