सिडनी, 27 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के अपने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
वेस्टइंडीज का यह चौथा मुकाबला है। उसने अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में से दो में जीत हासिल की है, जबकि एक में उसे हार मिली है।
अपने पहले ही मैच में आयरलैंड के हाथों चौंकाने वाली हार झेलने वाली कैरेबियाई टीम ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया और फिर जिम्बाब्वे पर जीत हासिल की।
कैरेबियाई टीम पूल-बी में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत के भी चार अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण वह पहले स्थान पर हैं। द. अफ्रीकी टीम तालिका में चौथे स्थान पर है। उसके पास दो अंक हैं।
द. अफ्रीका ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं। उसने अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे को हराया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे भारत के हाथों 130 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
टीमें (संभावित) :
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हासिम अमला,फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), डेविड मिलर, ज्यां पाल ड्यूमिनी, फरहान बेहरादीन, रिली रोसू, मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन, काइल एबॉट, इमरान ताहिर।
वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, ड्वायन स्मिथ, मार्लन सैमुएल्स, जोनाथन कार्टर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), लेंडिल सिमंस, डारेन सैमी, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान), जेरोम टेलर, सुलेमान बेन।