दुबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, क्रिकेट प्रशंसकों में इसे लेकर जुनून भी बढ़ता जा रहा है। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से संयुक्त रूप से आयोजित होने जा रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री की संख्या करीब 10 लाख हो गई है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार, अब तक 7,50,000 से ज्यादा टिकटें बिक चुकी है।
टूर्नामेंट में अभी कई बड़े मैचों की टिकटें उपलब्ध हैं और आयोजकों को उम्मीद है कि यह संख्या 10 लाख के ऊपर पहुंच जाएगी।
आईसीसी के प्रमुख डेविड रिचर्डसन ने कहा, “विश्व कप आयोजन सही रास्ते पर है और यह अब तक के सबसे सफल आयोजनों में से एक साबित होगा। मैंने सभी प्रशंसकों से स्टेडियम में आकर अपनी-अपनी टीमों का समर्थन करने को कहा है।”
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 23 साल पहले 1992 में विश्व कप की मेजबानी की थी।