Monday , 4 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : जिम्बाब्वे को हरा उम्मीद बरकरार रखने उतरेगा आयरलैंड

विश्व कप : जिम्बाब्वे को हरा उम्मीद बरकरार रखने उतरेगा आयरलैंड

होबार्ट, 6 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के एक अहम मुकाबले में शनिवार को जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच बेलेरिव मैदान पर खेला जाना है।

जिम्बाब्वे का यह पांचवां मैच होगा। अब तक के सफर में उसे केवल एक जीत मिली है और उसके दो अंक है। टीम को आखिरी मैच विश्व चैम्पियन भारत के खिलाफ खेलना है। ऐसे में जिम्बाब्वे के नॉकआउट में पहुंचने की संभावना नहीं के बराबर है।

दूसरी ओर, बेहतर स्थिति में नजर आ रहा आयरलैंड अगर यहां जीतता है तो वह टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर करने की स्थिति में पहुंच सकता है। आयरलैंड को तीन मैचों में दो में जीत मिली है और उसके चार अंक हैं। बेहतर रन रेट के साथ एक और जीत पाकिस्तान या वेस्टइंजीड के भविष्य को मुश्किल में डाल सकते हैं।

आयरलैंड यदि यह मैच जीतने में सफल होता है तो विश्व कप में यह उसका सबसे बेहतर प्रदर्शन होगा। आयरलैंड को इसके बाद अपने आखिरी दो मैच पाकिस्तान और भारत के खिलाफ खेलने हैं। आयरलैंड को अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका से 201 रनों की बड़ी हार मिली थी।

बहरहाल, इस मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे के लिए सबसे बड़ी मुश्किल इस मैच से पहले अपने कप्तान एल्टन चिगुम्बारा का चोटिल हो जाना है। उनकी जगह ब्रेंडन टेलर टीम की कमान संभालेंगे जो अपना 5000 एकदिवसीय रन पूरा करने से बस एक कदम दूर हैं। एंडी फ्लावर, ग्रांट फ्लावर और एलिस्टर कैंपबेल के बाद एकदिवसीय में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह जिम्बाब्वे के चौथे बल्लेबाज होंगे।

जिम्बाब्वे इस विश्व कप के ग्रुप मैचों में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी टीमों को कड़ी टक्कर दे चुका है। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद की जा सकती है।

आयरलैंड और जिम्बाब्वे इससे पूर्व पांच बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं जिसमें तीन बार जिम्बाब्वे विजयी रहा है। आयरलैंड को एक जीत मिली है और एक मैच टाई रहा।

टीमें (संभावित) :

आयरलैंड : विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिग, एड जोएस, नायल ओब्रायन, एंडी बालबिर्नी, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), केविन ओब्रायन, जॉन मूनी, एलेक्स क्यूसैक, मैक्स सोरेनसेन, जॉर्ज डॉकरेल।

जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा, चामु चिबाबा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर/कप्तान), क्रेग इरविन, सीन विलियम्स, सोलोमन मायर, टी मुपारिवा, प्रोस्पर उत्सेया, तिनाशे पन्यंगारा, तेंदाई चतारा, रेगिस चकाब्वा।

विश्व कप : जिम्बाब्वे को हरा उम्मीद बरकरार रखने उतरेगा आयरलैंड Reviewed by on . होबार्ट, 6 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के एक अहम मुकाबले में शनिवार को जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच बेलेरिव मैदान होबार्ट, 6 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के एक अहम मुकाबले में शनिवार को जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच बेलेरिव मैदान Rating:
scroll to top