एडिलेड, 15 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के आखिरी ग्रुप मैच में रविवार को पाकिस्तान की आयरलैंड पर सात विकेट की जीत के साथ ही क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सभी टीमों के नाम तय हो गए।
ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश पहले ही नॉकआउट दौर में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं। वहीं, ग्रुप-बी से जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले ही नॉकआउट दौर में प्रवेश कर चुके थे, वहीं पाकिस्तान और वेस्टइंडीज रविवार को इस ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली शेष दो टीमें बनीं।
वेस्टइंडीज ने रविवार को ही नेपियर में खेले एक अन्य मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को छह विकेट से हराया और छह अंकों के साथ नॉकआउट दौर में प्रवेश करने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं।
आयरलैंड के पाकिस्तान से हारने के साथ ही वेस्टइंडीज का नॉकआउट में प्रवेश सुनिश्चित हो गया, क्योंकि दोनों टीमों के छह-छह अंक रहे लेकिन आयरलैंड का नेट रन रेट कम होने के कारण उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 18 मार्च से शुरू होंगे और पहला मुकाबला श्रीलंका तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी में होगा।
श्रीलंका ने ग्रुप मैचों में बांग्लादेश, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड को हराया जबकि उसे न्यूजीलैंड तथा आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप-बी के अपने मैचों में वेस्टइंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और संयुक्त अरब अमीरात को मात दी। पाकिस्तान और भारत से उसे हार मिली।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला 19 मार्च को ग्रुप-बी की शीर्ष टीम भारत और ग्रुप-ए की चौथी टीम बांग्लादेश के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा।
भारत टूर्नामेंट में अभी तक अपराजित रहा है जबकि बांग्लादेश ने इंग्लैंड, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड को हराया। न्यूजीलैंड तथा श्रीलंका से उसे हार का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ और बांग्लादेश ने एक महत्वपूर्ण अंक अर्जित किया।
तीसरा क्वार्टर फाइनल आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 20 तारीख एडिलेड में होगा जबकि चौथा मैच अगले दिन वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होना है।
आस्ट्रेलिया नौ अंकों के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है और टूर्नामेंट में एकमात्र हार उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जबकि बांग्लादेश के साथ उसे अंक साझा करने पड़े। वहीं, पाकिस्तान ने ग्रुप मुकाबलों में आयरलैंड, यूएई, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका को हराया। भारत और वेस्टइंडीज से उसे हार मिली।
न्यूजीलैंड की टीम अपने सभी ग्रुप मैच जीत कर नॉकआउट दौर में पहुंची है जबकि दो बार के विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को जिम्बाब्वे, पाकिस्तान और यूएई पर जीत मिली और वह अगले दौर में पहुंचने में सफल रहा।