Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने उतरेंगे पाकिस्तान, आयरलैंड

विश्व कप : क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने उतरेंगे पाकिस्तान, आयरलैंड

एडिलेड, 14 मार्च (आईएएनएस)। आयरलैंड और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी विश्व कप-2015 के आखिरी ग्रुप मैच में रविवार को जब एडिलेड ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी तो दोनों ही टीमें जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगी।

आयरलैंड यदि उलटफेर करते हुए यहां जीत हासिल करती है तो यह इस टीम के लिए इतिहास रचने जैसा होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की संबद्ध सदस्य इस टीम के मौजूदा टूर्नामेंट में प्रदर्शन ने सभी क्रिकेट प्रशंसकों को प्रभावित किया है।

आयरलैंड और पाकिस्तान के पांच-पांच मैचों में छह-छह अंक हैं और यहां जीतने वाली टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। हालांकि हारने वाली टीम के लिए दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं होंगे।

हारने वाली टीम को वेस्टइंडीज और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच रविवार को ही नेपियर में होने वाले ग्रुप-बी मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। साथ ही नॉकआउट दौर में क्वालीफाई करने वाली आखिरी टीम के लिए नेट रन रेट भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पाकिस्तान ने विश्व कप में खराब शुरुआत जरूर की लेकिन उसके बाद तीन मैच जीत कर 1992 की चैम्पियन टीम ने जताया कि वह जल्दी हथियार डालने के मूड में नहीं है। टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी कप्तान मिस्बाह उल हक, यूनिस खान और शाहिद अफरीदी के लिए संभवत: यह आखिरी विश्व कप है। ऐसे में ग्रुप-वर्ग से बाहर होने की अनहोनी से पाक टीम जरूर बचना चाहेगी।

आयरलैंड यदि पाकिस्तान को हराने में सफल होता है तो वह सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर जाएगा, जबकि पाकिस्तान को मनाना होगा कि या तो वेस्टइंडीज हार जाए या उसकी जीत मामूली अंतर से हो ताकि उसका नेट रन रेट पाकिस्तान से कम ही रहे। वैसे अभी भी कैरेबियाई टीम का नेट रन रेट पाकिस्तान से कम ही है।

दूसरी ओर यदि आयरलैंड हार जाता है तो पाकिस्तान तो सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर जाएगा, लेकिन आयरलैंड चाहेगा कि कैरेबियाई टीम हार जाए। आयरलैंड के हारने पर कैरेबियाई टीम यूएई पर मामूली जीत से भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, क्योंकि आयरलैंड का नेट रन रेट इस समय कैरेबियाई टीम से काफी कम है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच से विश्व कप में कदम रखने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद के प्रदर्शन पर खास नजर होगी। पिछले मैच में वह जीत के हीरो साबित हुए थे और फिर कई सवाल भी उठे कि उन्हें टूर्नामेंट में इतनी देर के बाद आखिर मौका क्यूं दिया गया।

आयरलैंड को अपने बल्लेबाज एड जोएस और एंडी बालबिर्नी से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। जोएस इस विश्व कप में एक शतकीय पारी खेल चुके हैं बालबिर्नी भी दो अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। आयरलैंड की कमजोर गेंदबाजी जरूर टीम के लिए चिंता का सबब होगी।

टीमें (संभावित) :

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (विकेटकीपर), अहमद शहजाद, यूनिस खान, मिस्बाह उल हक (कप्तान), शोएब मकसूद, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, हरीश सोहैल, सोहैल खान, राहत अली, मोहम्मद इरफान।

आयरलैंड : विलियम्स पोर्टरफिल्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिग, एड जोएस, नियाल ओब्रायन, एंडी बालबिर्नी, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), केविन ओब्रायन, जॉन मूनी, एंडी मैकब्राइन, मैक्स सोरेनसेन, जॉर्ज डॉकरेल।

विश्व कप : क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने उतरेंगे पाकिस्तान, आयरलैंड Reviewed by on . एडिलेड, 14 मार्च (आईएएनएस)। आयरलैंड और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी विश्व कप-2015 के आखिरी ग्रुप मैच में रविवार को जब एडिलेड ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी तो दोनों एडिलेड, 14 मार्च (आईएएनएस)। आयरलैंड और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी विश्व कप-2015 के आखिरी ग्रुप मैच में रविवार को जब एडिलेड ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी तो दोनों Rating:
scroll to top