वेलिंग्टन, 26 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के लिए सबसे अनुभवी खिलाड़ी और दिग्गज स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी ने सोमवार को कहा कि 14 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में हिस्सा लेने के साथ ही विटोरी न्यूजीलैंड के सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। यह उनका 280वां मैच था।
विटोरी ने पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा। रोचक बात यह है कि विटोरी ने 1997 में श्रीलंका के खिलाफ मैच से ही अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में पदार्पण किया था।
अपने 17 वर्षो के करियर में विटोरी दुनिया के कुछ श्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में शामिल हो चुके हैं। इस बीच उन्होंने 200 विकेट लेने के साथ-साथ 2000 रन बनाने वाले हरफनमौला खिलाड़ियों की विशेष सूची में जगह बनाई।
विटोरी कुछ समय पहले ही न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि भी हासिल कर चुके हैं।
विटोरी ने कहा, “इतने लंबे से खेलते रहना और इस तरह की उपलब्धियां हासिल करना सुखद है। न्यूजीलैंड की स्पिन के प्रतिकूल पिचों को देखते हुए स्पिन गेंदबाज के तौर पर यह उपलब्धियां विशेष मायने रखती हैं।”
विश्व कप को लेकर विटोरी ने कहा, “पिछले चार महीनों से हम लगातार खेल रहे हैं और शारीरिक तौर पर मैं खुद को पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। विश्व कप सहित अभी मुझे काफी क्रिकेट खेलनी है और मैं आगामी मैचों को लेकर आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं।”