Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : कीवी गेंदबाजों और कैरेबियाई बल्लेबाजों के बीच मुकाबला

विश्व कप : कीवी गेंदबाजों और कैरेबियाई बल्लेबाजों के बीच मुकाबला

वेलिंग्टन, 20 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में शनिवार को वेस्टपैक स्टेडियम में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट का चौथा और आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबला मुख्य रूप से कीवी गेंदबाजों और कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाजों के बीच होगा।

ग्रुप-ए के अपने सभी मैच जीत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे न्यूजीलैंड टीम का आत्मविश्वास अपने चरम पर है और ऐसे में उसे उसी के मैदान पर मात देना वेस्टइंडीज के लिए बेहद मुश्किल साबित हो सकता है।

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने आयरलैंड जैसी कमजोर टीम से हार कर अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत जरूर की लेकिन टीम ग्रुप-बी से आखिरकार अंतिम-आठ में पहुंचने में कामयाब रही।

बहरहाल, मौजूदा वेस्टइंडीज टीम को देखें तो विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इस टीम की सबसे बड़ी आशा हैं। गेल को हालांकि चोट है और उनके खेलने पर अब भी संदेह है।

गेल पहले ही एक दोहरा शतक इस विश्व कप में जड़ चुके हैं और उनके प्रदर्शन पर बहुत कुछ निर्भर होगा। गेल के अलावा ड्वायन स्मिथ, मार्लन सैमुअल्स और लेंडल सिमंस से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। साथ ही आंद्रे रसेल और डारेन सैमी को भी बल्ले से रन बटोरने होंगे।

गेंदबाजी में जेरोम टेलर, कप्तान जोसन होल्डर पर दारोमदार होगा। वैसे होल्डर को अपने उस खराब प्रदर्शन को दोहराने से बचना होगा, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवरों में 104 रन लुटा दिए। अब्राहम डिविलियर्स की बल्लेबाजी के सामने होल्डर उस मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद बाद के स्पेल में पूरी तरह से बेबस नजर आए थे।

स्पिन में सुलेमान बेन के कंधो पर जिम्मेदारी होगी।

न्यूजीलैंड की बात करें तो टूर्नामेंट के पहले से ही उन्हें प्रबल दावेदार माना जा रहा है। नॉकआउट मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका की तरह न्यूजीलैंड का इतिहास भी उत्साहजनक नहीं है। न्यूजीलैंड टीम कभी भी विश्व कप के फाइनल में जगह नहीं बना सकी है।

ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उसे सावधान रहने की जरूरत होगी। गेंदबाजी में टिम साउदी, ट्रेंट बाउल्ट और डेनियल विटोरी छह मैच में कुल 41 विकेट विकेट हासिल कर चुके हैं। यह दर्शाता है कि गेंदबाजी में कीवी टीम को चुनौती देना आसान नहीं होगा।

बल्लेबाजी में कप्तान ब्रेंडन मैक्लम, कोरे एंडरसन, मार्टिन गुप्टिल या रॉस टेलर कुछ ऐसे नाम हैं जो जरूरत पड़ने पर विश्व की किसी भी टीम की गेंदबाजी को बौना साबित कर सकते हैं।

इस मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में अगले हफ्ते मंगलवार को ऑकलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान), केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), डेनियल विटोरी, एडम मिल्ने, टॉम लाथम, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

वेस्टइंडीज : ड्वायन स्मिथ, क्रिस गेल, मार्लन सैमुअल्स, जोनाथन कार्टर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), लेंडिल सिमंस, डारेन सैमी, आंद्रे रसेल, सुलेमान बेन, जेसन होल्डर, जेरोम टेलर, केमार रोच।

विश्व कप : कीवी गेंदबाजों और कैरेबियाई बल्लेबाजों के बीच मुकाबला Reviewed by on . वेलिंग्टन, 20 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में शनिवार को वेस्टपैक स्टेडियम में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट का चौथा और आखि वेलिंग्टन, 20 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में शनिवार को वेस्टपैक स्टेडियम में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट का चौथा और आखि Rating:
scroll to top