दुबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के एस. रवि 14 फरवरी को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड तथा श्रीलंका के बीच होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के उद्घाटन मुकाबले में मैच अधिकारी होंगे।
आईसीसी द्वारा शुक्रवार को जारी जानकारी के मुताबिक संयुक्त मेजबान न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए माराइस रासमस और निगेल लोंग को मैदानी अम्पायर चुना गया है जबकि रवि तीसरे अम्पायर होंगे। साइमन फ्राई को चौथा अम्पायर चुना गया है।
डेविड बून इस मैच में मैच रेफरी होंगे। आईसीसी विश्व कप का आयोजन न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की संयुक्त मेजबानी में 14 फरवरी से 29 मार्च तक होगा। फाइनल 29 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।
14 फरवरी को ही आस्ट्रेलिया में दिन-रात का मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगा और इसके लिए अलीम डार और कुमार धर्मसेना को मैदानी अम्पायर नियुक्त किया गया है। बिली बॉडन तीसरे अम्पायर होंगे जबकि जोएल विल्सन चौथे अम्पायर होंगे। जेफ क्रो मैच रेफरी होंगे।
बून, क्रो, क्रिस ब्रॉड, रंजन मदुगले और रोशन महानामा को मैच रेफरी के तौर पर चुना गया है। ये सभी आईसीसी के इलीट पैनल के मैच रेफरी हैं। विश्व कप के तहत 44 दिनों में कुल 49 मैच खेले जाने हैं।