मेलबर्न, 14 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर शनिवार को आस्ट्रेलिया के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
शीर्ष एकदिवसीय टीम और चार बार विश्व कप खिताब अपने नाम कर चुकी आस्ट्रलियाई टीम हाल में भारत और इंग्लैंड के साथ हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में सभी मैच जीतकर आस्ट्रेलिया ने साबित किया कि वह अपनी पुरानी लय में है और विश्व कप में भी उसका शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा।
आस्ट्रेलिया ने अपने बीते 12 एकदिवसीय मैचों में 11 जीत हासिल की है। मेजबान टीम की कमान स्टीवन स्मिथ के हाथों में है।
दूसरी ओर, इंग्लिश टीम नए कप्तान इयोन मोर्गन के नेतृत्व में खुद को संगठित रखते हुए खिताब जीतने का प्रयास करेगी। इस टीम ने तीन मौकों पर फाइनल में स्थान बनाया है लेकिन खिताब उस तक नहीं पहुंच सका है।
टीमें:
आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, शेन वाटसन, स्टीवन स्मिथ, जॉर्ज बेले (कप्तान), ब्रैड हेडिन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड।
इंग्लैंड : इयान मोर्गन (कप्तान), जोश बटलर (विकेटकीपर), इयान बेल, मोइन अली, जेम्स टेलर, जोए रूट, गैरी बैलेंस, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, स्टीवन फिन।