होबार्ट, 14 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने शनिवार को बेलेरीव ओवल मैदान पर स्कॉटलैंड के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए के अपने अंतिम मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों ही टीमों का यह आखिरी ग्रुप मैच है। आस्ट्रेलिया जहां क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है वहीं, स्कॉटलैंड नॉकआउट की दौड़ से बाहर है और टूर्नामेंट में उसे अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है।
आस्ट्रेलिया इस समय ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर है और यहां एक जीत उसे दूसरे पायदान पर पहुंचा देगी। इस जीत से आस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उसे क्वार्टर फाइनल में संभवत: भारत या दक्षिण अफ्रीका से सामना नहीं करना पड़ेगा। वैसे, दक्षिण अफ्रीका या भारतीय टीम भी क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया का सामना करने से बचना चाहेगी।
टीम :
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉकनर, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हैजलवुड।
स्कॉटलैंड : काइल कोएत्जर, एलेक्स मैक्लियोड, हामिश गर्डिनर, मैट माचन, फ्रेडी कोलमैन, माइकल लिस्क प्रेस्टन मोमसेन (कप्तान), रिची बेरिंगटन, रॉब टेलर, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जॉन डावे, एलास्देर इवांस, इयान वार्डलॉ।