पर्थ, 3 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में आस्ट्रेलिया की शुरुआत अब तक अपेक्षा के अनुरूप बहुत धमाकेदार नहीं रही है, लेकिन सह-मेजबान टीम जब बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ के वाका स्टेडियम में उतरेगी तो उसकी कोशिश अपने अभियान में और तेजी लाने की होगी।
आस्ट्रेलिया ने अब तक तीन मैच खेले हैं। पहले मैच में उसे इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिली जबकि बांग्लादेश के साथ दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और उसे बांग्लादेश के साथ अंक बांटने पड़े। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया को एक विकेट से हार मिली।
इन तमाम समीकरणों का असर अंकतालिक में भी पड़ा है और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रहाी आस्ट्रेलिया ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद फिलहाल केवल तीन अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही थी। ऐसे में यहां अफगानिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस खराब दौर से बाहर आने की कोशिश करेंगे।
अफगानिस्तान के लिहाज से यह मैच इसलिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वह विश्व की शीर्ष टीम के सामने उसी के मैदान पर खेलेगा। टीम के खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा अनुभव होगा।
अफगानिस्तान वैसे इससे पहले एकबार आस्ट्रेलिया का सामना कर चुकी है। शारजाह में 2012 में हुए उस मुकाबले को कंगारू टीम ने 66 रनों से जीता था।
अफगानिस्तान की टीम वैसे तो आस्ट्रेलिया की क्रिकेट से काफी पीछे हैं लेकिन उसके पास हामिद हसन, शापूर जादरान और दौलत जादरान जैसे अच्छे गेंदबाज मौजूद हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रशंसकों को काफी प्रभावित भी किया है।
आस्ट्रेलिया अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल 151 रन बनाकर आउट हो गया था। ऐसे में अफगानिस्तान की कोशिश कंगारू बल्लेबजों द्वारा किए गए उस खराब प्रदर्शन के दबाव का फायदा उठाने की होगी।
अफगानिस्तान फिलहाल अंकतालिका में पांचवें पायदान पर है। उसने तीन मैच खेले हैं जिसमें दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। स्कॉटलैंड के खिलाफ हालांकि जीत हासिल कर पिछले ही हफ्ते अफगानिस्तान ने विश्व कप की अपनी पहली जीत हासिल की।
आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस चोट के कारण इस मैच से बाहर रहेंगे। उनकी जगह जोश हैजलवुड को वापस टीम में बुलाया जा सकता है।
टीमें (संभावित) :
आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरोन फिंच, शेन वाटसन, माइकल क्लार्क (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, ब्रैड हेडिन (विकेटकीपर), मिशेल जानसन, जेम्स फॉल्कनर, मिशेल स्टार्क, जेवियर डोहार्टी, जोश हैजलवुड।
अफगानिस्तान : जावेद अहमदी, नवरोज मंगल, उस्मान गनी, असगर स्टानिकजाई, नजीबुल्लाह जादरान, शमिउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी (कप्तान), अफसर जाजाई (विकेटकीपर), गुलाबदीन नायब, दौलत जादरान, हामिद हसन, शपूर जादरान।