Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : अच्छी शुरूआत के बाद आयरलैंड को लगे 2 झटके (लीड-1)

विश्व कप : अच्छी शुरूआत के बाद आयरलैंड को लगे 2 झटके (लीड-1)

हेमिल्टन, 10 मार्च (आईएएनएस)। आयरलैंड ने मंगलवार को सेडन पार्क स्टेडियम में भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी के अपने पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों की समाप्ति तक दो विकेट पर 113 रन बना लिए हैं।

कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड 52 और नियाल ओब्रायन 12 रनों पर खेल रहे हैं। आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिग (42) और एड जॉयस (2) के विकेट गंवाए हैं। पोर्टरफील्ड ने 69 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया है। दोनों अब तक तीसरे विकेट के लिए 23 रन जोड़ चुके हैें।

आयरलैंड ने उम्मीद से बेहतर शुरूआत करते हुए शुरुआती 15 ओवरों तक भारत को एक भी सफलता नहीं हासिल करने दी। पोर्टरफील्ड और स्टर्लिग ने भारतीय तेज गेदबाजों की खबर लेते हुए मैदान के हर कोने में बेहतरीन शॉट्स लगाए।

मजबूरी में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को स्पिनरों को आजमाना पड़ा। उनका यह कदम सफलता लेकर आया। स्टर्लिग का विकेट 89 रन के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन ने लिया जबकि 92 के कुल योग पर सुरेश रैना ने जॉयस को बोल्ड किया। स्टर्लिग ने 41 गेंदों की पारी में चार चौके और दो बेहतरीन छक्के लगाए।

भारत इस ग्रुप में अपने अब तक के सभी चार मैच जीतकर शीर्ष पर है। वह क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर चुका है लेकिन अंतिम-8 दौर में जगह बनाने का आयरलैंड का प्रयास अभी भी जारी है। भारत को हराकर वह इसमें सफल हो सकता है।

भारतीय टीम टूर्नामेंट में पहली बार न्यूजीलैंड के मैदान पर कोई मैच खेल रही है। इस मैच के बाद उसे अपना आखिरी मैच भी न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। इससे पूर्व के चार मैच भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया में खेले थे।

आयरलैंड ने इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सभी क्रिकेट प्रशंसकों को चकित किया है और अब तक खेले चार ग्रुप-मैचों में से तीन में विजय हासिल की है।

आयरलैंड को एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका से मिली लेकिन इस दौरान उसने दो टेस्ट खेलने वाली टीमों वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को मात दी। साथ ही आयरलैंड ने एक और संबद्ध सदस्य टीम संयुक्त अरब अमीरात को भी हराया।

विश्व कप : अच्छी शुरूआत के बाद आयरलैंड को लगे 2 झटके (लीड-1) Reviewed by on . हेमिल्टन, 10 मार्च (आईएएनएस)। आयरलैंड ने मंगलवार को सेडन पार्क स्टेडियम में भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी के अपने पांचवें मुकाबले में टॉस जी हेमिल्टन, 10 मार्च (आईएएनएस)। आयरलैंड ने मंगलवार को सेडन पार्क स्टेडियम में भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी के अपने पांचवें मुकाबले में टॉस जी Rating:
scroll to top