बीजिंग, 29 अगस्त (आईएएनएस)। ब्रिटेन के मो फाराह ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पिनयशिप में शनिवार को ऐतिहासिक गोल्डन डबल पूरा किया। फाराह ने बीजिंग में 5000 और 10 हजार मीटर का खिताब जीता। वह मास्को में भी इन दो स्पर्धाओं में स्वर्ण जीतने में सफल रहे थे।
बीजिंग, 29 अगस्त (आईएएनएस)। ब्रिटेन के मो फाराह ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पिनयशिप में शनिवार को ऐतिहासिक गोल्डन डबल पूरा किया। फाराह ने बीजिंग में 5000 और 10 हजार मीटर का खिताब जीता। वह मास्को में भी इन दो स्पर्धाओं में स्वर्ण जीतने में सफल रहे थे।
फाराह ने दाएगू में 2011 में 5000 मीटर में स्वर्ण जीता था लेकिन 10 हजार मीटर में वह रजत ही जीत सके थे। इसके बावजूद वह विश्व चैम्पियनशिप की 5000 मीटर स्पर्धा में लगातार तीन स्वर्ण जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं। फाराह ने 13.50.38 मिनट में रेस पूरी की।
केन्या के सालेब दीकू ने 13.51.75 मिनट के साथ रजत जीता जबकि इथियोपिया के हागोस गेब्रहिवेत ने 13.51.86 मिनट के साथ कांस्य जीता।