बीजिंग, 23 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व के तीव्रतम धावक जमैका के उसेन बोल्ट यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियिनशिप में रविवार को अमेरिका के दिग्गज धावक जस्टिन गाटलिन की चुनौती का सामना करेंगे।
बोल्ट को 100 मीटर रेस में गाटलिन के अलावा अमेरिका के टाइसन गे और उन्हीं के हमवतन असाफा पोवेल चुनौती देते नजर आएंगे। इस रेस का फाइनल रविवार को ही होना है।
बीजिंग में साल 2008 में आयोजित ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतने के बाद बोल्ट एथलेटिक्स के सबसे बड़े सितारे हैं और गाटलिन डोप प्रतिबंध के बाद ट्रैक पर वापसी के बाद से 25 रेस में अजेय हैं।
बोल्ट 100 मीटर और 200 मीटर रेस में विश्व रिकार्ड धारक हैं। बोल्ट ने इस साल 100 मीटर की रेस 9.87 सेकेंड में पूरी की है वहीं गाटलिन ने इस साल 9.74 सेकेंड समय निकाला, जो साल का अब तक का सबसे अच्छा समय है।
ये चारो दिग्गज सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। पावेल ने शनिवार को आयोजित पहले हीट में 9.95 सेकेंड लिया था जबकि गे ने 10.11 सेकेंड समय के साथ दूसरे हीट में पहला स्थान हासिल किया।
इसी तरह गाटलिन ने छठे हीट में 9.83 सेकेंड समय के साथ बाजी मारी। सातवें हीट में बोल्ट ने 9.96 सेकेंड समय के साथ पहला स्थान हासिल किया लेकिन अमेरिका के क्रिस रोजर्स (9.97) ने उन्हें कड़ी टक्कर दी।