मुंबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महानतम बल्लेबाजों में से एक सर विवियन रिचर्ड्स ने सचिन तेंदुलकर को विश्व के 10 सर्वकालिक महान बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर रखते हुए कहा है कि अगर कोई विश्व एकादश का चयन करता है सचिन उसमें नहीं हैं तो वह टीम अधूरी है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार रिचर्ड्स ने अपने सर्वकालिक 10 महान बल्लेबाजों की सूची में सचिन सहित दो अन्य भारतीय बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग और विराट कोहली को भी शामिल किया है।
रिचर्ड्स ने कहा, “महान बल्लेबाजों की सूची तैयार करते समय मेरे दिमाग में सबसे पहला नाम सचिन का आता है। एक शब्द में कहूं तो वह महानतम बल्लेबाज हैं। महान खिलाड़ियों की किसी सूची में अगर सचिन का नाम शामिल नहीं जाता है तो यह शर्मनाक होगा।”
रिचर्ड्स के अनुसार, “सचिन मेरे सबसे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक हैं और उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए मैं पैसे खर्च करने के लिए भी तैयार हूं। सचिन की कद-काठी भले ही छोटी हो लेकिन उनमे तमाम खूबियां भरी हुई हैं और कमाल के बल्लेबाज हैं।”
सचिन का करियर शुरू होने के साथ ही रिचर्ड्स उनके फैन हो गए थे। सचिन भी खुद को रिचर्ड्स का मुरीद बताते हैं। रिचर्ड्स ने हमेशा से कहा है कि सचिन निसंदेह विश्व के महानतम बल्लेबाज हैं जबकि सचिन यही बात रिचर्ड्स के लिए कहा करते हैं।