गुवाहाटी, 31 अगस्त (आईएएनएस)। डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय की छात्रा पर हमले और उसके साथ लूटपाट के बाद असम के डिब्रूगढ़ शहर में बुधवार को तनाव फैल गया।
गत मंगलवार को हुई इस घटना के विरोध में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र और स्थानीय लोग दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए यहां सड़क पर उतर पड़े।
अपराध में कथित रूप से संलिप्त छह में चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पीड़िता के अपहरण में इस्तेमाल किए गए टाटा सूमो वाहन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
यह घटना मंगलवार की सुबह उस समय हुई जब छह लोगों के एक दल ने छात्रा का अपहरण कर लिया और पिटाई के बाद उसे शहर के दूसरे हिस्से में फेंककर फरार हो गए।
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, बोरपाथर इलाके में तड़के करीब चार बजे जब छात्रा एक बस से उतरी, तो यह घटना हुई। उसे जबरदस्ती खींचकर एक एसयूवी में बैठ लिया और चौकीदिगी इलाके की ओर ले गए।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि छह लोगों ने उसकी पिटाई की और चौकीदिंगी इलाके में गाड़ी से फेंकने से पहले उसके पैसे, सोने की कान की बाली और अन्य सामान छीन लिए।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान पशु तस्कर के रूप में हुई है।