मुंबई, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार ने कहा कि प्रसिद्ध फिल्मकार विशाल भारद्वाज का उन्हें पूरा समर्थन मिला है। मेघना ने अपनी आगामी फिल्म ‘तलवार’ का निर्देशन किया है जबकि विशाल इसके निर्माता हैं।
मुंबई, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार ने कहा कि प्रसिद्ध फिल्मकार विशाल भारद्वाज का उन्हें पूरा समर्थन मिला है। मेघना ने अपनी आगामी फिल्म ‘तलवार’ का निर्देशन किया है जबकि विशाल इसके निर्माता हैं।
फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में शुक्रवार को उन्होंने कहा, “इसमें विशाल जी का बहुत बड़ा सहयोग है क्योंकि इस विषय और शैली से मैं पूरी तरह अनजान थी। वह एक निपुण लेखक है। जब उन्होंने ‘दस कहानियां’ देखी वह काफी प्रभावित हुए थे, उन्होंने मेरे निर्देशन में फिल्म बनाने की बात कही थी, और अब यह आठ साल बाद संभव हुआ।”
मेघना प्रसिद्ध गीतकार गुलजार और गुजरे जमाने की अभिनेत्री राखी की बेटी हैं। उन्होंने पहली बार अपराध पर आधारित फिल्म बनाई है। यह फिल्म आरुषि तलवार हत्याकांड पर आधारित है।
मेघना को ‘फिलहाल’ और ‘जस्ट मैरिड’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि ‘तलवार’ बिलकुल अलग तरह की फिल्म है और ऐसी फिल्म बनाने का प्रयास चुनौतीपूर्ण था।
उन्होंने कहा, “विशाल जी और मैं बहुत करीबी तौर पर जुड़े हैं। जब मैंने शुरुआत की तो आगे क्या करूं। इस पर मैं विशाल भारद्वाज जी से बात करती थी। वह एक परिवार के सदस्य की तरह हैं। कई विचार सामने आते थे और यह उनमें से एक है।”
मेघना ने यह भी बताया कि उन्होंने और विशाल भारद्वाज ने ‘तलवार’ को पर्दे पर उतारने से पहले लगभग दो साल तक शोध किया।
फिल्म 2 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है।