Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » विशाखापत्तनम बनेगा स्मार्ट सिटी, अमेरिका से समझौता

विशाखापत्तनम बनेगा स्मार्ट सिटी, अमेरिका से समझौता

नई दिल्ली/हैदराबाद, 25 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश सरकार तथा अमेरिकी व्यापार और विकास एजेंसी ने विशाखापत्तनम को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए रविवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के मुख्य अतिथि के तौर पर तीन दिवसीय भारत यात्रा के पहले दिन राष्ट्रीय राजधानी में इस करार पर हस्ताक्षर हुआ।

आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव आई.वाई.आर.कृष्ण राव तथा अमेरिकी व्यापार और विकास एजेंसी (यूएसटीडीए) के निदेशक लियोकाडिया आई.जैक ने शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू तथा अमेरिका एवं भारत के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

हैदराबाद में राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इस समझौते के तहत यूएसटीडीए इस परियोजना की व्यवहार्यता/पायलट अध्ययन तथा कार्यशाल/प्रशिक्षण के लिए निधि का योगदान करेगा। विशाखापत्तनम को विकसित कर स्मार्ट सिटी बनाने के लिए वह परामर्श तथा सलाह देगा।

अमेरिका सरकार की अन्य एजेंसियां जैसे वाणिज्य विभाग व अमेरिकी एक्जिम बैंक एमओयू पर दोनों पक्षों के प्रयास को सहयोग करेगी।

इस बीच, यूएस इंडस्ट्री ऑर्गनाइजेशन विशाखापत्तनम के विकास के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं जैसे विमानन व ऊर्जा संबंधी जरूरतों पर सहयोग करेगा।

मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि यह समझौता पत्र उच्च विकास दर के लिए प्रशासनिक प्रक्रियाओं को स्थापित करने और उसे मजबूत बनाने के लिए एक अच्छी शुरुआत है।

विशाखापत्तनम बनेगा स्मार्ट सिटी, अमेरिका से समझौता Reviewed by on . नई दिल्ली/हैदराबाद, 25 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश सरकार तथा अमेरिकी व्यापार और विकास एजेंसी ने विशाखापत्तनम को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए रविवार को एक समझौता नई दिल्ली/हैदराबाद, 25 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश सरकार तथा अमेरिकी व्यापार और विकास एजेंसी ने विशाखापत्तनम को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए रविवार को एक समझौता Rating:
scroll to top