विशाखापट्टनम, 14 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को श्रीलंका के साथ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमें तीन मैचों की इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं और अब भारत की निगाह सीरीज अपने नाम करने पर होगी। भारत ने रांची में शुक्रवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 69 रनों से करारी शिकस्त दे कर श्रंखला में 1-1 से बराबरी की थी। पुणे में हुआ पहला टी-20 मैच भारत हार गया था।
भारत ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है जबकि श्रीलंकाई टीम तीन बदलाव के साथ उतर रही है। चमारा कापूगेदारा चोटिल हैं। दिलहारा फर्नाडो और निरोशान डिकवेला अंतिम एकादश में हैं। असेला गुणारत्ने पदार्पण कर रहे हैं।
टीमें (संभावित) -:
भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, आशीष नेहरा।
श्रीलंका : दिनेश चांडिमल (कप्तान/विकेटकीपर), दुष्मांथा चमीरा, निरोशान डिकवेला, बीनूरा फर्नाडो, दिल्हारा फर्नाडो, आसेला गुणारत्ने, दनुष्का गुणाथिलाका, थिसारा परेरा,, सचित्र सेनानायके, दासुन शनाका, मिलिंडा सिरिवर्देना।