विशाखापट्टनम, 14 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 82 रनों पर सीमित कर दिया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 18 ओवरों में सीमित कर दिया। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए जबकि सुरेश रैना ने दो सफलता हासिल की। रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा ने एक-एक विकेट लिया।
अश्विन ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। एक समय मेहमानों ने 21 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हालांकि दासुन शनाका (19) और सेकुगे प्रसन्ना (9) ने 27 रन जोड़े।
प्रसन्ना 48 के कुल योग पर आउट हुए। इसके बाद भी मेहमान टीम ने लगातार विकेट गंवाए। इस मैच में हालांकि अम्पायर के कुछ फैसलों को लेकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आपत्ति थी।
इन दोनों के अलावा थिसिरा परेरा (12) ही कुछ देर टिक सके। अश्विन ने अपने चार ओवर के कोटे में एक मेडन सहित 8 रन देकर चार विकेट लिए।
दोनों टीमें तीन मैचों की इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। भारत ने रांची में शुक्रवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 69 रनों से करारी शिकस्त दे कर श्रंखला में 1-1 से बराबरी की थी। पुणे में हुआ पहला टी-20 मैच भारत हार गया था।
भारत ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया जबकि श्रीलंकाई टीम तीन बदलाव के साथ उतर रही है। चमारा कापूगेदारा चोटिल हैं। दिलहारा फर्नाडो और निरोशान डिकवेला अंतिम एकादश में शामिल किए गए। असेला गुणारत्ने पदार्पण किया।