पणजी, 17 जनवरी (आईएएनएस)। राज्य के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर ने शनिवार को यहां कहा कि बिकिनी पर प्रतिबंध, हिंदू राष्ट्र के षडयंत्र और समलैंगिक विरोधी भावनाओं को लेकर उपजा विवाद मुख्य पर्यटन स्थल के रूप में गोवा की छवि को प्रभावित करने में नाकाम रहा है।
पारुलेकर ने शनिवार को गोवा के पर्यटन मुख्यालय में यहां कहा, “पिछले 40 सालों से हमने महिलाओं को सिर्फ होटल के स्वीमिंग पूल या फिर समुद्र तटों पर बिकनी में देखा है। महिलाओं के बाजार में बिकनी पहन कर घूमने का एक भी उदाहरण दीजिए। इसलिए इस तरह के विवाद आते और जाते रहेंगे, यह पर्यटन को प्रभावित नहीं करेगा।”
पारुलेकर का बयान ऐसे समय में आया है जब पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि समलैंगिकता, बिकिनी और हिंदू राष्ट्र जैसे मुद्दे पर हुए विवाद ने विदेश में गोवा की छवि प्रभावित की है और यह राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या पर असर डाल सकता है।
पारुलेकर ने हालांकि, कहा कि गोवा आने से पर्यटकों को जो चीजें रोकती हैं वह एक शहर से दूसरे शहर जाने में लगने वाला किराया है।
उन्होंने कहा, “घरेलू और विदेशी पर्यटक गोवा आने से हिचकिचाते हैं, क्योंकि विमान के टिकट महंगे है, दिल्ली से आने में कभी कभी 30,000 रुपये भी लग जाते हैं।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।