हनोई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में बसों के प्रबंधन, अनुशासन और सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
नगर निगम परिवहन विभाग के सार्वजनिक परिवहन प्रबंधन केंद्र ने ने रविवार को बताया कि यह प्रक्रिया इस साल के अंत तक पूरी हो जाएगी। यह चोरी और यौन अपराधों को रोकने के लिए प्रभावी हो सकती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रत्येक बस के अंदर दो कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों की खरीद और उसे स्थापित करने की कुल लागत प्रति वाहन 580 डॉलर आएगी।
केंद्र ने बताया कि इस साल हो मिन्ह शहर के 28 मार्गो पर चलने वाली 500 पुरानी बसों की जगह नई बसें लाई जाएंगी।
हो ची मिन्ह सिटी में वर्तमान में लगभग 3000 बसें चलती हैं। इनमें से ज्यादातर बसों की शुरुआत साल 2002-2007 की अवधि के बीच हुई थी।