ताइपे, 4 फरवरी (आईएएनएस)। ताइवान ट्रांसएशिया एयरवेज का एक विमान बुधवार को पुल से टकराने के बाद राजधानी ताइपे के करीब एक नदी में जा गिरा, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 27 यात्रियों की जान बचा ली गई है और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
एटीआर-72 विमान ने बुधवार सुबह ताइपे से किनमेन के लिए उड़ान भरी थी। इसमें चीन के 31 यात्री व चालक दल के पांच सदस्यों सहित कुल 58 लोग सवार थे।
ताइपे सोंगशन हवाईअड्डे से उड़ाने भरने के 10 मिनट बाद पूर्वाह्न् करीब 10.55 बजे इसकी विंग एक पुल से टकरा गई, जिसके बाद यह कीलुंग नदी में जा गिरा।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, यह विमान अप्रैल 2014 से सेवाएं दे रहा था। जनवरी में इसकी सुरक्षा की जांच होनी थी।