नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। आकाश में बादलों के घिरे होने और हल्की बूंदाबादी के बावजूद राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विमानों के करतब ‘फ्लाइपास्ट’ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आमतौर पर समारोह के समापन पर फ्लाइपास्ट होता है।
फ्लाइपास्ट में करीब 30 विमान शामिल किए गए थे जिसमें निगरानी, परिवहन और युद्धक विमान शामिल थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जहां इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे वहीं इस दौरान अमेरिका से हाल के वर्षो में लिए गए तीन विमानों ने भी इसमें हिस्सा लिया। इनमें समुद्री टोही विमान पी-18, विशेष आपरेशन विमान सी-130जे और ग्लोबमास्टर सी-17 शामिल थे।
फ्लाइपास्ट की शुरुआत विजयी चिन्ह ‘वी’ बनाते एमआई-35 हेलीकाप्टर से हुई। इसके बाद तीन सुपर हरक्युलेस विमान शामिल हुए।
इसके बाद पी-8आई, मिग29के, ग्लोबमास्टर सी-17 एसयू-30 और जगुआर युद्धक विमान फ्लाइपास्ट में शामिल हुए ।
सबसे आखिर में सुखोई एसयू-30 त्रिशूल का आकार बनाते हुए आकाश में ओझल हो गया।