भारतीय नौसेना ने विमानवाहक युद्धपोत विक्रमादित्य पर तैनात किए जाने वाले दस पायलटों को युद्धपोत से विमान उड़ाने का प्रशिक्षण पाने के लिए रूस भेजा है।
तीन-चार महीने के इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान ये पायलट युद्धपोत से विमान उड़ाने और युद्धपोत पर विमान उतारने में दक्ष हो जाएँगे।
जब तक विमानवाहक युद्धपोत ‘ विक्रमादित्य’ कर्नाटक के करवर बन्दरगाह पर पहुँचेगा, इन पायलटों का प्रशिक्षण भी पूरा हो जाएगा।
भारतीय नौसेना को युद्धपोत ‘विक्रमादित्य’ 16 नवम्बर को सौंपा जाएगा और वह अगले साल के जनवरी महीने के आख़िर में भारत पहुँचेगा।
इस बीच भारत को युद्धपोत पर तैनात किए जाने वाले 21 मिग-29के०/के०यू०बी० लड़ाकू विमान सौंपे जा चुके हैं। आने वाले कुछ वर्षों के भीतर भारत रूस से ऐसे ही 24 और विमान पाएगा।from ruvr