ग्वालियर 11 जुलाई – मध्य प्रदेश में मंत्रियों के विभाग वितरण में हो रही देरी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विभागों का वितरण कल (रविवार) कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को ग्वालियर के दौरे पर हैं। वे यहां कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिए पहुंचे। संवाददाताओं से चर्चा के दौरान चौहान से जब मंत्रियों के विभागों के वितरण में हो रही देरी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “यह मेरा काम है। अच्छा, आज ग्वालियर में कह रहा हूं, कह दूूं कल कर दूंगा।”
ज्ञात हो कि राज्य में चौहान मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार दो जुलाई को हुआ था। तब 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी, जिनमें 20 कैबिनेट और आठ राज्यमंत्री हैं। इन मंत्रियों को नौ दिन बाद ही विभागों का वितरण नहीं हो पाया है। चौहान दिल्ली दौरा कर चुके हैं और पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि वर्क आउट कर रहे हैं। जल्दी ही विभाग वितरण हो जाएगा।