अनिल सिंह(भोपाल)-मप्र विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है,इसके पहले दो दिनों तक नये विधायकों को संबोधित प्रबोधन सत्र में लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप नें विधायकों को संसदीय कार्यप्रणाली को बेहतर ढंग से जानने के टिप्स दिये.
रुचि नहीं लेते विधायक,जनता से बढ़ रही दूरी
कश्यप ने कहा की जनता विधायकों को चुन कर तो विधानसभा में भेज देती है लेकिन जनता की भलाई के नियमों को बनाने और क्रियान्वयन में विधायक रुचि नहीं लेते.इस कारण जनता और विधायकों में खाई उत्पन्न होती जा रही है.इस विषय को सांसद एवं विधायक नीरस समझते हैं और उपस्थित भी नहीं होते.विधायकों को चाहिये वे विधायन के मामले में अपने दायित्व को समझें क्योंकि यह जनहित का कार्य है और जनता की तकदीर निर्धारित करता है.
पहले दिन 137 और दूसरे दिन 171 विधायक उपस्थित रहे
प्रबोधन के पहले दिन विधायकों की उपस्थिति कम रही लेकिन दूसरे दिन सांख्या बढ़ी,इनमें वर्तमान मंत्री जयंत मलैया,भूपेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र पटवा उपस्थित रहे.वहीं नये विधायकों ने जाम कर उत्साह दिखाया .
सुभाष जी प्रबोधन देते रहे कुछ विधायक सोते रहे
सुभाष जी के प्रबोधन के समय कुछ विधायक सोते हुए पकड़े गये,जो विधायक इस विषय पर रुचि नहीं ले रहे थे वे एसी की ठंडक में सोते नजर आये.,सुभाष जी ने कहा की विधायक अपनी रुचि के अनुसार विषय चुन कर उस पर अपना होमवर्क पूरा करें और बेहतर कानून बनाने में सहयोग करें.
मुख्यमंत्री प्रबोधन के दोनो दिन नहीं रहे उपस्थित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दोनो दिन भोपाल में होते हुए भी कार्यक्रम में नहीं आये,यह विषय चर्चा में बना रहा क्योंकि उन्होने पहले कभी ऐसा नहीं किया की इतने महत्वपूर्ण विषय पर वे शामिल ना हों.