(खुसुर-फुसुर )-मप्र विधानसभा के प्रथम दिन जब कांग्रेस वाक्-आउट कर हंगामा कर रही थी तब शिवराज सिंह के लिए ढाल का काम करने वाले एक विधायक जी से पुछा गया की क्या दिग्विजय सिंह पर मान-हानि का दावा पेश किया जाएगा तब विधायक जी कुटिल चेहरा बनाते हुए बोले मानहानि नहीं पुलिस में आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा.
खबरची ने यह उवाच भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के सामने परोसा तो नेता जी बोले,विधायक जी की भी पोल उनके पिता के कारनामों सहित दिग्गी राजा खोल देंगें,क्योंकि बाप -बेटे दोनों का काला चिटठा भी दिग्गी के पास है.