चेन्नई, 16 फरवरी (आईएएनएस)। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने गुरुवार को कहा कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के ई.के.पलनीस्वामी को सदन में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का वक्त दिए जाने से विधायकों की खरीद-फरोख्त होगी।
स्टालिन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्यपाल सी.विद्यासागर राव द्वारा पलनीस्वामी को सरकार गठन के लिए आमंत्रित करने का वह स्वागत करते हैं।
साथ ही, उन्होंने कहा कि पलनीस्वामी को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का वक्त दिया गया है, जो बेहद अधिक है और इससे विधायकों की खरीद-फरोख्त होगी।
स्टालिन ने कहा कि राज्यपाल को इस ओर ध्यान देना होगा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त न हो पाए।