भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि विधान सभा में प्रस्तुत प्रश्नों का सभी विभाग स्पष्ट उत्तर दें। विधान सभा सत्र जनता की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं पर सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी देने का अवसर होता है। जनहित के कई कार्य सदस्यों द्वारा ध्यान में लाने पर पूरे हो जाते हैं। श्री चौहान आज यहाँ विधान सभा सत्र की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री एंटोनी डिसा भी बैठक में मौजूद थे। ज्ञात हो कि विधान सभा का यह सत्र 30 जून से प्रारंभ हो रहा है। एक जुलाई को बजट प्रस्तुत किया जाना प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रश्नों के उत्तर देने में लापरवाही नहीं हो। सदस्यों द्वारा उठाये गये प्रश्नों के बारे में विभागीय मंत्री को अविलम्ब वस्तुस्थिति से अवगत करवायें। विधान सभा सत्र के दौरान जो विधेयक लाये जाना हैं उनके निर्धारित समय पर पूर्ण प्रस्ताव विधान सभा भेजें। बैठक में विभागवार प्राप्त प्रश्न और उत्तर प्रस्तुत करने की जानकारी ली गयी।
बैठक के दौरान ही बताया गया कि नीदरलैण्ड में हुई 18 वर्ष आयु से भीतर की अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की बालिका टीम ने विश्व विजय प्राप्त की है। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश द्वारा प्राप्त इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बालिका टीम को बधाई दी।