लुमला-अरुणाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार है. पार्टी ने शुरुआती रुझानों में 30 सीटों पर बढ़त बनाते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.अरुणाचल में बीजेपी पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत चुकी है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चाउना मीन पहले ही अपनी-अपनी सीटें जीत चुके हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी अरुणाचल प्रदेश में 30 सीटों पर आगे चल रही है, जिनमें लुमला, कलाक्तांग, कोलोरियांग, नाचो, लिकाबाली, बसर, अलोंग (पश्चिम), अलोंग (पूर्व) और अन्य शामिल हैं. अरुणाचल विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 31 है.
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) आठ सीटों पर, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) दो सीटों पर, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) तीन सीटों पर, कांग्रेस एक पर और निर्दलीय दो सीटों पर आगे चल रहे हैं.