नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। उपहार बनाने वाली कंपनी आर्चीज ने अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सुलभ इंटरनेशनल के साथ रविवार को एक नए अभियान की शुरुआत की है, जिसका लक्ष्य भारत की उन विधवा महिलाओं की जिंदगी में सुधार लाना है, जिनके बच्चे उन्हें छोड़ चुके हैं।
नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। उपहार बनाने वाली कंपनी आर्चीज ने अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सुलभ इंटरनेशनल के साथ रविवार को एक नए अभियान की शुरुआत की है, जिसका लक्ष्य भारत की उन विधवा महिलाओं की जिंदगी में सुधार लाना है, जिनके बच्चे उन्हें छोड़ चुके हैं।
‘एडॉप्ट ए मॉम’ अभियान में मदद के लिए देशभर में फैले नजदीकी आर्चीज स्टोर में पैसा दान किया जा सकता है। इस कोष का इस्तेमाल सुलभ आश्रम में रहने वाली महिलाओं के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए किया जाएगा।
सुलभ वृंदावन स्थित एक आश्रम सहित विभिन्न शहरों में विधवा महिलाओं के कल्याण के काम से जुड़ा हुआ है।
आर्चीज की तरफ से जारी बयान के अनुसार, “आर्चीज इसकी जरूरत महसूस करता है और इसने बच्चों द्वारा ठुकराई गई विधवा महिलाओं की मदद की शपथ ली है, जिन्हें बुढ़ापे में वित्तीय मदद की जरूरत है।”
बयान के मुताबिक, “उनकी जरूरतें बेहद सामान्य हैं। हालांकि, वे उसे भी वहन नहीं कर सकतीं। हम उनकी जरूरतों को आसानी से उपलब्ध करा सकते हैं, अगर हम साथ आएं और योगदान दें।”