वाशिंगटन, 21 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने विदेश विभाग के प्रबंधन को लेकर लग रहे आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि विभाग की पुनर्रचना से ही सभी चिंताओं का निवारण होगा।
टिलरसन ने सोमवार को संवाददताताओं को बताया, “यह विभाग असाधारण रूप से अच्छा काम कर रहा है। और इसका अलग प्रकार से प्रचार करने वालों पर मुझे आपत्ति है। यह सही नहीं है।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टिलरसन ने विभाग की समस्याओं और कर्मचारियों की संख्या में कटौती के सवाल पर कहा, “विभाग की पुनर्रचना से सभी समस्याओं का निवारण होगा।”
टिलरसन का यह बयान उन द्विदलीय सीनेटरों की आलोचनाओं के बाद आया है, जिनका कहना है कि विदेश विभाग में कर्मचारियों की कटौती और पुर्नसगठन योजना से अमेरिकी विदेश सेवा कॉर्प्स में प्रतिभा पलायन की स्थिति पैदा होगी।
सीनेट विदेशी संबंधों की समिति के शीर्ष डेमोक्रेट सीनेटर बेन कार्डिन ने कर्मचारियों की संख्या में कटौती को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जोखिम बताया।
विदेश विभाग व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट द्वारा जरूरी कार्यबल में आठ फीसदी की कटौती के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 2018 के अंत तक सामान्य स्तर से ऊपर 641 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगा।
टिलरसन ने विदेश विभाग के बजट में लगभग 30 फीसदी की कटौती करने के व्हाइट हाउस के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया है।