मास्को, 17 फरवरी (आईएएनएस)। इसी साल होने वाले फीफा विश्व कप में आने वाले विदेशी प्रशंसकों की सुविधा के लिए रूस उन्हें अपनी भाषा सिखाएगा।
रूस के विज्ञान एंव संस्कृति केंद्र ने विदेशी फुटबाल प्रशंसकों को अपनी भाषा सिखाने वाले कार्यक्रम की शुरुआत की है।
रोसोट्रयूडनिश्चेस्टोव ने एक बयान में कहा, “रूस के विज्ञान एंव संस्कृति केंद्र ने विदेशी फुटबाल प्रशंसकों के लिए फुटबाल हाउसेस का निर्माण किया है, जहां लोग रूस में आने और इस देश में रहने के कानून को सीख सकें। साथ ही मेजबान देश की क्षमता से भी वाकिफ हो सकें।”
बयान के मुताबिक, “प्रशंसक इटली, जर्मनी, सर्बिया, स्पेन और फिनलैंड में बने रूस के विज्ञान एंव संस्कृति केंद्र से प्रशंसक अपनी आईडी ले सकते हैं।”
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, रूस के विज्ञान एंव संस्कृति केंद्र ने (खासकर जर्मनी, पोलैंड, चेकगणराज्य, सर्बिया, मिस्र और अर्जेटीना में) रूस की भाषा सीखने के लिए शॉर्ट कोसेर्स की भी शुरुआत की है।”
बयान के मुताबिक, “रूस का विशेष भाषाई कोर्स फुटबाल प्रशंसकों को रूसी भाषा और देश की संस्कृति से रूबरू कराएगा।”