Thursday , 21 November 2024

Home » व्यापार » विदेशी पूंजी भंडार घटकर 351 अरब डॉलर

विदेशी पूंजी भंडार घटकर 351 अरब डॉलर

चेन्नई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश का विदेशी पूंजी भंडार 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 198.04 करोड़ डॉलर घटकर लगभग 351 अरब डॉलर हो गया।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक बयान में कहा है कि देश का कुल पूंजी भंडार 23 अक्टूबर को लगभग 351 अरब डॉलर रहा।

स्वर्ण भंडार में हालांकि कोई परिवर्तन नहीं हुआ। लेकिन विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 193.25 करोड़ डॉलर घटकर 328 अरब डॉलर हो गया। विदेशी पूंजी भंडार में गिरावट की मुख्य वजह यही रही।

इसी तरह विशेष आहरण अधिकार 3.62 करोड़ डॉलर घटकर लगभग 4.04 अरब डॉलर हो गया।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारतीय भंडार 1.17 करोड़ डॉलर घटकर लगभग 1.31 अरब डॉलर पर आ गया।

विदेशी पूंजी भंडार घटकर 351 अरब डॉलर Reviewed by on . चेन्नई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश का विदेशी पूंजी भंडार 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 198.04 करोड़ डॉलर घटकर लगभग 351 अरब डॉलर हो गया।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबी चेन्नई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश का विदेशी पूंजी भंडार 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 198.04 करोड़ डॉलर घटकर लगभग 351 अरब डॉलर हो गया।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबी Rating:
scroll to top