देहरादून, 11 जून (आईएएनएस)। पिछले महीने नंदा देवी के पास हिमस्खलन में मारे गए विदेशी पर्वतारोहियों के एक समूह के शवों को निकालने के लिए भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आईएमएफ) और उत्तराखंड सरकार अलग-अलग मिशन शुरू कर रहे हैं।
पर्वतारोहियों के शवों को वापस लाने के लिए दो अलग-अलग मिशन लॉन्च किए जा रहे हैं, जिसमें एक बागेश्वर जिले से और दूसरा पिथौरागढ़ जिले से शुरू किया जाएगा।
पांच शवों को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने हाल ही में नंदा देवी रेंज की एक खतरनाक चोटियों पर देखा था।
पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट वी.के. जोगदंडे ने मंगलवार को कहा कि शवों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार की सहायता से संयुक्त मिशन के अंतर्गत भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के 34 सदस्यों का दल बुधवार को पिथौरागढ़ क्षेत्र से लॉन्च किया जाएगा।
बागेश्वर जिले के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन ने मंगलवार को बागेश्वर जिले के अपने मिशन की शुरुआत पिंडारी ग्लेशियर के माध्यम से की।
भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने पिछले सप्ताह शवों को निकालने के लिए बार-बार प्रयास किए, लेकिन खराब मौसम और पहाड़ की बीहड़ स्थलाकृति ने इस ऑपरेशन को बाधित कर दिया।