नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोशियन (आईडीएसए) ने आम बजट में सरकार से ऐसी नीतियों को लाने के लिए अनुरोध किया है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था में विदेशी उद्यमियों को निवेश बढ़ाने को प्रोत्साहित किया जा सके।
आईडीएसए के अध्यक्ष रजत बनर्जी ने कहा कि बजट से डायरेक्ट सेलिंग उद्योग को सौंदर्य-प्रसाधन, पोषण व स्किन केयर उत्पादों के उत्पाद शुल्क में पूर्ण या आंशिक छूट की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री द्वारा आगामी बजट में अन्य संशोधनों के साथ-साथ सीमा शुल्क की विसंगतियों को हटाने, सीएसटी दर में कटौती करने, सेनवैट क्रेडिट योजना का पुनर्गठन करने जैसी कई नीतियों की घोषणा की उम्मीद है। अप्रत्यक्ष करों में कटौती से उपभोक्ता की खरीद शक्ति में भी बढ़ोतरी होगी।
आईडीएसए के खजांची विवेक कटोच ने कहा, “हम सरकार से जीएसटी (वस्तु व सेवा कर) लागू करने का अनुरोध करते हैं, क्योंकि इससे विकास दर में 2.5 प्रतिशत वृद्धि होगी। इसके अलावा व्यापार लागत में भी कमी आएगी। जीएसटी क्रियान्वयन से उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्य में गिरावट और उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।”