Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 विदेशी निवेशकों ने 38 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे (साप्ताहिक समीक्षा) | dharmpath.com

Monday , 21 April 2025

Home » व्यापार » विदेशी निवेशकों ने 38 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे (साप्ताहिक समीक्षा)

विदेशी निवेशकों ने 38 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे (साप्ताहिक समीक्षा)

नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। वैश्विक अनिश्चितता और घरेलू सुधारों की धीमी गति से बने कमजोर रूझानों की वजह से 13 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) शुद्ध विक्रेता बने रहे। इस दौरान एफपीआई ने 38.73 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे।

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एफपीआई के नाम से एक नई निवेश श्रेणी बनाने के लिए उप-खातों और योग्य विदेशी निवेशकों के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) को एक श्रेणी में मिला दिया है।

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लि. द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 13 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में एफपीआई ने व्यापक तौर पर 2,186.68 करोड़ रुपये यानी 38.73 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे।

पिछले सप्ताह एफपीआई ने 4,701.86 करोड़ रुपये यानी 76.153 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदे थे।

एफपीआई ने छह फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में सिर्फ 10.82 करोड़ डॉलर यानी 793.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

जियोजीत बीएनपी पारिबास के उपाध्यक्ष गौरांग शाह के मुताबिक, “अस्थिर बाजार में दिनभर के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव रहता है। इस स्थिति में दीर्घकालिक और अल्पकालिक अवधि के निवेशक अपने शेयर की बिकवाली कर सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, तीसरी तिमाही में ज्यादातर कंपनियों के उम्मीदों से कमजोर नतीजों की वजह से पिछले सप्ताह नतीजें निराशाजनक रहे हैं।

यहां तक कि दिल्ली चुनाव के नतीजों से न सिर्फ कांग्रेस बल्कि भाजपा को भी चौंका दिया। एफपीआई ने इन चुनावी नतीजे को केंद्र में भाजपा सरकार के प्रति मतदाताओं के भरोसे में आई कमी के रूप में देखा।

अन्य विश्लेषकों ने उम्मीद जताई की बजट से पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश में एक बार फिर उछाल आ सकता है, जिनकी उम्मीद अब की जा सकती है।

एफपीआई ग्रीस संकट के समाधान पर भी चिंतित दिखे। हालांकि ग्रीस को लेकर उनकी चिंताओं में कमी आई है। क्योंकि मौजूदा कर्ज संकट को सुलझाने के लिए ग्रीस यूरो क्षेत्र में अपने समकक्षों के साथ समझौते पर पहुंच गया है।

13 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स में 377.02 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की मजबूती रही।

यह सूचकांक 29,094.93 अंकों पर बंद हुआ, जबकि छह फरवरी को सेंसेक्स 28,717.91अंकों पर बंद हुआ था।

बाजार विश्लेषकों ने इस बात की ओर इशारा किया कि आगामी सप्ताह में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े बाजार के लिए मुख्य उत्प्रेरक होंगे। गौरतलब है कि महंगाई दर के आंकड़े सोमवार को जारी किए जाएंगे।

सेंसेक्स शुक्रवार को 289.83 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ 29,094.93 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि गुरुवार को सेंसेक्स 28,805.10 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन मजबूती रही। पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स ने 867 अंकों की बढ़त दर्ज की है।

विदेशी निवेशकों ने 38 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे (साप्ताहिक समीक्षा) Reviewed by on . नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। वैश्विक अनिश्चितता और घरेलू सुधारों की धीमी गति से बने कमजोर रूझानों की वजह से 13 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में भारतीय शेयर बाजा नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। वैश्विक अनिश्चितता और घरेलू सुधारों की धीमी गति से बने कमजोर रूझानों की वजह से 13 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में भारतीय शेयर बाजा Rating:
scroll to top