नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय सोमवार से ‘वित्तीय विकेंद्रीकरण और राज्य वित्त आयोगों की भूमिका’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित कर रहा है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यशाला में सभी राज्य वित्त आयोगों के अध्यक्षों और सदस्यों, राज्यों के पंचायती राज और वित्त सचिवों, वित्तीय विकेंद्रीकरण व स्थानीय निकायों के हस्तांतरण संबंधित प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है।
बयान के मुताबिक, कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय पंचायती राज, ग्रामीण विकास और पेयजल तथा स्वच्छता मंत्री बीरेंद्र सिंह करेंगे।