नई दिल्ली- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य में जीएसटी प्रशासन को एक बड़ी भूमिका निभानी होगी और इसे भारतीय कंपनियों के सामने खड़ी चुनौतियों को पहले ही समझना होगा, ताकि उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में मदद की जा सके।
सीतारमण ने जीएसटी दिवस पर एक संदेश में कहा कि विभाग को, व्यापार को और आसान बनाने के लिए कर प्रशासन को सरल बनाने की कोशिश जारी रखनी है।
उन्होंने कहा, “हमें कर प्रशासन को इतना सरल बनाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि करदाता अपने सभी कर दायित्वों के अनुपालन में आसानी महसूस करें। जहां तक कर प्रशासन का सवाल है, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का सही अर्थ यही है।”
मंत्री ने कहा कि जीएसटी ने हितधारकों से मिले फीडबैक के आधार पर अपने प्रशासन को सरल बनाने में एक लंबी यात्रा तय की है।
वित्तमंत्री ने इस मौके पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अधिकारियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर ध्यान देने, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुनिश्चित करने के लिए करदाताओं हेतु कर प्रशासन को सरल बनाने का प्रयास करने और व्यापारिक समुदाय के सामने उपस्थित मुद्दों को समझने और सक्रियता के साथ उनका समाधान करने का आह्वान किया।