भोपाल-काफी दिन से चले आ रहे मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया और मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के के मिश्र के विवाद में एक नया मोड़ आया है । खबर है कि मध्यप्रदेश की वित्त मंत्री जयंत मलैया ने के.के मिश्र के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दायर कर दिया है । जमीन घोटाले के लगाए गए थे आरोप.. गौरतलब है कि के.के मिश्र ने कुछ दिनों पहले वित्त मंत्री पर जमीन घोटाले के आरोप लगाए थे । प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने शनिवार को एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि मलैया ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर ओरिएंटल इंजीनियरिंग कॉलेज को मुफ्त में बेशकीमती जमीन दिलाई है । के.के मिश्र ने अमझरा स्थित इस जमीन पर झुग्गियां हैं जिसे हटवाने के लिए कॉलेज संस्थापक से जुड़े लोग अनाधिकृत दबाव बना रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि करीब 110 एकड़ यह जमीन भोपाल में स्थित है। मिश्रा ने कहा कि केएल ठकराल द्वारा संचालित शकुंतला ठकराल चेरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट ने प्रभारी मंत्री मलैया की मध्यस्थता से 110 एकड़ जमीन मुफ्त में ले ली है। गौरतलब है कि इस जमीन का बाजार मूल्य 115 करोड़ रुपए है। मिश्रा ने कहा कि भोपाल के अमझरा, बांसिया गांव में जमीन आवंटित करने के लिए कलेक्टर भोपाल को दिसम्बर 2015 में आवेदन किया था। 31 जनवरी 2016 को इस जमीन के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया। जबकि इस भूमि पर झुग्गी बस्ती है। साथ ही एक मंदिर भी इस भूमि पर बना हुआ है। मिश्रा ने कहा कि इस जमीन को दिए जाने का विरोध स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी किया था.
न्यूज़ बज से साभार