मैनचेस्टर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। इसी वर्ष पेशेवर मुक्केबाजी अपनाने वाले भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने शनिवार को ब्रिटेन के मुक्केबाज सोन्नी व्हाइटिंग को मात देते हुए पेशेवर मुक्केबाजी में विजयी आगाज किया।
मैनचेस्टर अरेना में हुए पेशेवर मुक्केबाजी के अपने पहले मुकाबले में विजेंद्र अपने प्रतिद्वंद्वी व्हाइटिंग पर स्पष्ट तौर पर भारी नजर आए।
विजेंदर ने बेहद आत्मविश्वास के साथ रिंग में प्रवेश किया और मुकाबले के दौरान वह पूरी तरह निडर नजर आए।
तीन-तीन मिनट के शुरुआती दो राउंड में कोई भी मुक्केबाजी स्पष्ट बढ़त तो हासिल नहीं कर सका, लेकिन विजेंदर अधिक नियंत्रण में दिखे। पहले ही बाउट में विजेंदर ने व्हाइटिंग को पीछे धकेल दिया और रिंग तक के किनारे तक धकेल ले गए।
तीसरा बाउट निर्णायक रहा। तीसरे बाउट में विजेंदर ने पेशेवर मुक्केबाजी में तीन मुकाबले खेल चुके व्हाइटिंग पर जोरदार हमले किए और कई क्लीयर पंच लगाए।