चीन विश्वयुद्ध के दौरान जापानी आक्रमण के खिलाफ अपनी जीत और फासीवाद के खिलाफ दुनिया की जंग में जीत की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर बीजिंग में तीन सितंबर को विजय दिवस समारोह का आयोजन कर रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित दुनिया भर के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
रूसी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रूस के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि बीजिंग पहुंचे 85 रूसी सैनिक वहां के चांगपिंग जिले के सैन्य इलाके में ठहरेंगे और परेड के पूर्वाभ्यास में हिस्सा लेंगे।
रूस की 154वीं प्रेओब्रझेंस्की इंडिपेंडेंट कमांडेंट की टुकड़ी का गठन 1979 में हुआ था और तब से ही यह गॉर्ड ऑफ ऑनर टुकड़ी मास्को के रेड स्क्वोयर में सभी सन्य परेड में हिस्सा लेती है।
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की गार्ड ऑफ ऑनर टुकड़ी ने भी रूस के ग्रेट पैट्रिऑटिक वार में विजय की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर नौ मई को मॉस्को के रेड स्क्वोयर में आयोजित परेड में हिस्सा लिया था।