चेन्नई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। शुरुआती रुकावटों के बाद सुपरस्टार विजय की तमिल फिल्म ‘पुली’ को आखिरकार गुरुवार को रिलीज की मंजूरी मिल गई।
फिल्मों के डिजिटल प्रसारण के लिए जिम्मेदार कंपनी ‘क्यूब’ से मंजूरी न मिल पाने के कारण फिल्म के सुबह के शो को रोक दिया गया था।
अभिनेता विजय के दखल और सभी करों के भुगतान के बाद ‘क्यूब’ ने थियेटरों को इसकी मंजूरी दे दी है।
इंडस्ट्री के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “बुधवार को आयकर के छापे के कारण विजय और ‘पुली’ के निर्माताओं पर पैसों के हस्तांतरण के लिए रोक लगा दी गई थी। इसलिए गुरुवार सुबह विजय ने जेमिनी लैब्स जाकर सभी करों का भुगतान कर दिया और उसके बाद सभी थियेटरों को दोपहर से फिल्म के प्रसारण की अनुमति दे दी गई है।”
फिल्म के विदेशी वितरक ‘एटमस एंटरटेनमेंट’ ने भी अपने ट्विटर पेज पर ‘पुली’ के जल्द रिलीज किए जाने की पुष्टि की।
चिंबू देवेन निर्देशित इस फिल्म में श्रीदेवी, श्रुति हासन और हंसिका मोटवानी भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।