ढाका, 2 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मुश्फिकुर रहीम श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में विकेटकीपर की भूमिका नहीं निभाएंगे और विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।
टीम के मैनेजर खालिद महमूद ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की।
ऐसे में श्रृंखला में विकेट के पीछे रहीम की जगह लिटन दास नजर आएंगे। दास 2015 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
बांग्लादेश के अखबार ‘प्रोथम आलो’ ने महमूद के हवाले से लिखा है, “कोच चंद्रिका हाथुरुसिंघा और मैंने मुश्फिकुर रहीम को इस बात की जानकारी दे दी है कि वह सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।”
उन्होंने कहा, “वह टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं और हमारा मानना है कि वह टीम में ज्यादा योगदान दे सकते हैं। इसीलिए वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं। वह आने वाली श्रृंखला में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। मुश्फिकुर ने इस फैसले को सकारात्मक तौर पर लिया है।”
मुश्फिकुर की विकेटकीपिंग पर भारत में खेले गए इकलौते टेस्ट मैच के दौरान सवाल उठे। वह इस मैच में रिद्धिमान साहा को स्टंप करने का मौका गंवा बैठे थे।
उन्होंने कहा, “हमने मुश्फिकुर को कुमार संगकारा और ब्रैंडन टेलर का उदाहरण दिया, जिनकी विकेटकीपिंग छोड़ने के बाद टेस्ट में बल्लेबाजी में सुधार आया।”
टीम प्रबंधन के इस कदम के बाद दास का अंतिम एकादश में खेलना तय हो गया है।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच श्रृंखला का पहला मैच सात मार्च से शुरू होगा।