लखनऊ, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि प्रदेश के विकास में छोटे और मध्यम उद्योगों की बहुत बड़ी भूमिका होगी। यदि प्रदेश में यह उद्योग विकसित होते हैं तो ‘मेक इन यूपी’ का सपना सच होगा। बिना मेक इन यूपी के ‘मेक इन इंडिया’ का सपना सच नहीं हो सकता।
यहां के होटल ताज में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रदेश में उद्योगों के विकसित होने के लिए राज्य के इंफ्रास्ट्रक्च र के बेहतर होने की जरूरत होती है। इस सरकार ने पिछले कुछ समय से सड़कों का ऐसा जाल बुना है, जिससे प्रदेश के उद्यमियों को अपना माल यहां से वहां ले जाने में आसानी होगी।
अखिलेश ने कहा कि उद्योग आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा और इस छोटे उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा। केंद्र जहां कहे उप्र जमीन देने को तैयार है। छोटे-बड़े उद्योग अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।
उन्होंने कहा, “पूरे प्रदेश में अच्छी सड़कों की जरूरत है। सड़कों को जोड़ने का काम हो रहा है। आज अमूल यूपी आ रहा है, क्योंकि यहां संभावनाएं हैं। इसी तरह अन्य कई उद्योग कतार में हैं।”
इस मौके पर अखिलेश यादव ने लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए कुछ घोषणाएं भी कीं। उन्होंने जल्द ही प्रदेश में नई एक्सपोर्ट नीति लागू करने की बात कही।
उन्होंने अलग-अलग उद्योगों के लिए अलग-अलग नीति और फूड प्रोसेसिंग के लिए नई योजना बनाने की बात कही। स्पोर्ट्स से जुड़े उद्यमियों को राहत देते हुए उन्होंने कहा कि प्लास्टिक उत्पादों पर वैट की दर घटाई जाएगी।