मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि निर्देशकविकास बहल की फिल्मों में काम करने में काफी मजा आता है। शाहिद, आलिया भट्ट के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘शानदार’ के प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।
मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि निर्देशकविकास बहल की फिल्मों में काम करने में काफी मजा आता है। शाहिद, आलिया भट्ट के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘शानदार’ के प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।
शाहिद ने सोमवार को यहां ‘बॉलीवुड ब्रिटेन-शानदार’ अभियान के संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जब हम ‘शानदार’ की शूटिंग कर रहे थे तो वातावरण सचमुच अद्भुत था। आलिया और मैं तुरंत आसानी से घुल-मिल गए और निर्देशक विकास बहल भी सकारात्मक स्वभाव के व्यक्ति हैं।”
उन्होंने कहा, “विकास हमेशा आराम से आना और शांत रहना, मुझे उनका स्वभाव हमेशा खुशनुमा लगा।”
फिल्म शानदार की टीम के बारे में उन्होंने कहा, “आभारी हूं कि टीम युवा थी इसलिए उनके साथ दोस्ती आसान रही। हम बाहर जाते थे और पार्टी करते थे। मैंने इस तरह की टीम के साथ कभी काम नहीं किया है। यह टीम वाकई में खूब पार्टीबाजी और मस्ती करती थी।”
फॉक्स स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत ‘शानदार’ 22 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और फैंटम्स फिल्म्स द्वारा निर्मित है।