नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। देश की विकास दर 2014-15 में 7.3 फीसदी रही, जो एक साल पहले 4.7 फीसदी थी। इस आशय का सरकारी आंकड़ा शुक्रवार को जारी किया गया।
सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर इससे पहले के लगातार दो साल में पांच फीसदी से कम रही थी।
जीडीपी से देश में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं की कुल कीमत का बोध होता है।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के मुताबिक, 2011-12 के स्थिर मूल्य पर 2014-15 में जीडीपी का अनुमानित आकार 106.44 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 2013-14 के 99.21 लाख करोड़ से 7.3 फीसदी अधिक है।
वर्ष 2012-13 में देश की विकास दर 4.5 फीसदी रही थी।
ताजा आंकड़े के मुताबिक, 2014-15 की चौथी तिमाही में विकास दर 7.5 फीसदी रही, जो सितंबर-दिसंबर तिमाही में 6.6 फीसदी थी।
विकास दर दूसरी तिमाही में 8.4 फीसदी और प्रथम तिमाही में 6.7 फीसदी रही थी।